खराब मौसम के चलते केदारनाथ धाम यात्रा प्रभावित, पूर्व सीएम हरीश रावत रास्ते में फंसे
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भारी बारिश और बर्फबारी के कारण प्रभावित हो रही है। खराब मौसम के चलते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रास्ते में ही फंस गए , केदारनाथ धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी जारी है। धाम में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते तीन ईंच से अधिक बर्फ जम गई है। इसके कारण केदारनाथ में पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ सांसद प्रदीप टम्टा और विधायक मनोज रावत भी फंस गए हैं। खराब मौसम के चलते केदारनाथ के लिए संचालित हेलीकॉप्टर सेवा भी प्रभावित रही। इसके साथ-साथ मंगलवार सुबह से बदरीनाथ में भी बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसके बावजूद भी बाबा के श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आई। बता दें कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए धाम में जाने वाले यात्रियों को सरकार ने सोनप्रयाग और गौरीकुंड में ही रोक दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस बर्फबारी ने डबल इंजन सरकार की सारी यात्रा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। बावजूद प्रशासनिक तंत्र अपने काम में मुस्तैद है। रावत ने कहा कि खराब मौसम के बावजूद केदारनाथ में सिर्फ एक-दो स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जबकि जगह-जगह पर सुविधा होना चाहिए थी। उन्होंने मंदिर परिसर के एक तरफ से मंदिर मार्ग के किनारे रेन सेल्टर बनाने की बात भी कही, जिससे बारिश, बर्फबारी में श्रद्धालुओं को ज्यादा दिक्कत न हो। उन्होंने केदारनाथ में गरीब यात्रियों के रात्रि प्रवास के लिए इंतजाम नहीं होने पर रोष जताया। कहा, जिसका कोई नहीं, उसके बाबा केदार हैं। लेकिन सरकार ने धाम पहुंच रहे गरीबों की सुध लेना उचित नहीं समझा, जो बाबा के भक्तों के साथ अन्याय है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि केदारनाथ में यात्रियों के लिए उस स्तर की सुविधाएं नहीं की गई हैं, जिस तरह से प्रचार किया गया था। वहीं, विधायक रावत ने कहा शासन-प्रशासन की खानापूर्ति तैयारियों की हकीकत सामने आ गई है। इन हालात में यात्रियों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए शासन स्तर पर प्रयास नाकाफी हैं। चारधाम सहित गढ़वाल मंडल के साथ ही कुमाऊं के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हेमकुंड में भी बर्फबारी के चलते यात्रा की तैयारियों के कार्य ठप पड़े हैं।