खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर झुग्गी निवासी
हरिद्वार। केशव कुंज में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी वालों पर भेल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण का डंडा चलाया गया। स्थानीय लोगों ने भेल प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। लेकिन भेल प्रशासन की कार्रवाई के सामने लोगों की दाल नहीं गली। अतिक्रमण हटाने के कारण लोगों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। केशवकुंज झुग्गी झोपड़ी निवासियों का कहना है भेल प्रशासन बिना सूचना दिये ही हमारी झोपडि़यों को उजाड़ने का काम कर रहा है। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने भेला प्रशायन की कार्रवाई का विरोध् करते हुए कहा कि पूर्व में भेल प्रशासनद की ओर से कई बार झुग्गी झोपड़ी निवासियों को उजाड़ा जा चुका है। जबकि भेल प्रशासन की ओर से जमीनें आबंटन करने की बात कही गई थी। लेकिन बिना नोटिस और कोई सूचना बिना झोपड़ी निवासियों का हटाने सेे भारी असुविधाएं झेलनी पड़ती है। गौरतलब है कि 43 झुग्गी झोपड़ी निवासी वर्षो से केशवकुंज बाग में निवास कर रहे है। जांे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और झुग्गी झोपड़ी डालकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। भेल प्रबंध्किा की हठध्र्मिता के चलते बार-बार हमें उजाड़ा जा रहा है। झुग्गी झोपड़ी निवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि भेल प्रशासन अपने रवैये में सुधर में बदलाव नहीं होने पर झुग्गी झोपड़ी निवासी आमरण अनशन विरोध् प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेंगें।