खेल ट्रांसपेरेंट कपड़ो की…
खबरों में भी बहुत से खबरे छुपी रहती है जी हां बात कर रहे है अभिनेता एवं अभिनेत्रियों की अब या तो यह अपनी आने वाली फिल्म्स के लिए खबरों के बीच खबरे बनाती है या सचाई कुछ और | इसी क्रम में बीते रोज जैकलीन फर्नांडिज खार स्थित बॉडी स्कल्पचर जिम के बाहर नजर आईं। इस दौरान वो ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट टॉप और व्हाइट लैगिंग में दिखीं। उनके अलावा रानी मुखर्जी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान रानी ब्लू ड्रेस के ऊपर ऑरेंज कलर के जैकेट और गॉगल्स पहने नजर आईं। इसके अलावा सनी लियोनी को गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में टीव शो ‘ड्रामा कंपनी’ के सेट पर देखा गया।
आदित्य रॉय कपूर और फिल्म मुन्ना माइकल की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल बांद्रा स्थित एक जिम के बाहर नजर आए, जबकि ऋतिक रोशन को लिंक रोड स्थित एक्रो जिम के बाहर स्पॉट किया गया। भोजपुरी एक्टर रवि किशन को टीवी शो ‘कॉमेडी दंगल’ के सेट पर देखा गया। वरुण धवन, कृति सेनन, प्रिंस नरुला और अदिति राव हैदरी को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया।