गरीबी के कारण मासूम बच्ची का नहीं हो पा रहा है इलाज, जानिए खबर
राजस्थान | राजस्थान के बाड़मेर में एक नौ साल की मासूम बच्ची मदद के लिए लोगो की राह देख रही है जी हां एक तरफ जहा बेटी को लेकर देश के सभी राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाए योजनाओ में दौड़ रहे है ऐसे में एक ऐसी भी बेटी है, जो इलाज और पढ़ाई के लिए तरस रही है. विदित हो की लक्ष्मी बच्ची को ऐसा रोग है कि उसकी हड्डी ऐसे टूटती है जैसे कि कांच का ग्लास. लक्ष्मी की उम्र महज 9 साल है और इन 9 सालों के दौरान उसकी हड्डियां कई बार टूट चुकी हैं. इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि लक्ष्मी ऑस्टियो जेनेटिक इम्परफेक्टा यानी अस्थि भंगुरता नामक बीमारी से पीड़ित है. इस बीमारी में थोड़ा भी जोर लगने पर हड्डियां अपने आप ही टूट जाती हैं. पिता कांतिलाल जोशी अपने पुरे परिवार के लिए मेहनत मजदूरी करके घर चलाते हैं. कांतिलाल जोशी ने बेटी लक्ष्मी का बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, सांचोर, गुजरात, जयपुर तक कराया, लेकिन उसे कोई खास लाभ नहीं हुआ.लक्ष्मी के पिता बताते हैं कि जब वो तीन साल की हुई और बैठने लगी, तभी से उसकी कमर से लेकर दोनों पांव की हड्डियां टूटने लगीं. पहचान एक्सप्रेस सभी राज्य के सरकारों से अनुरोध करता है की इस बच्ची का मदद जरूर करे |