गर्मी के साथ ही 18 से लू के थपेड़े करेंगे बेहाल
देहरादून। दून में सोमवार को लोगों को गर्मी ने बेहाल किया। तापमान बढ़कर चालीस तक जा पहुंचा। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिन मौसम का यही रंग बना रहेगा, पारे में और वृद्धि हो सकती है। यानी, गर्मी और उमस अधिक सताएगी। मैदानी क्षेत्रों में 18 मई से लू के थपेड़े भी परेशान कर सकते हैं। लंबे इंतजार के बाद इस माह नौ मई को बदरा मेहरबान हुए तो बारिश का क्रम 12 मई तक चलता रहा। इससे गर्मी से राहत तो मिली ही, लगातार सुलग रहे जंगलों की आग पर भी काबू पाया जा सका। इसके बाद से पारे के लिहाज से सूबे में सुकून था, लेकिन अब मौसम ने फिर करवट बदली है। सूरज की तपिश हलकान करने लगी है। पहाड़ और मैदान दोनों ही तपने लगे हैं। उछाल भर रहा पारा इसकी तस्दीक भी कर रहा है। चारधाम की ही बात करें तो अधिकतम तापमान 11 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। अन्य पर्वतीय इलाकों में यह 27 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं, मैदानी इलाके सबसे अधिक झुलस रहे हैं। कोटद्वार, रुड़की, पंतनगर, हरिद्वार, देहरादून समेत अन्य क्षेत्रों में 37 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान है। उधर, मौसम विभाग की मानें तो पारे के उछाल से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले तीन-चार दिन तापमान में और इजाफा हो सकता है। सामान्य से चार से पांच डिग्री का उछाल तापामान में आया है, जो अगले तीन-चार दिन में दो से तीन डिग्री और बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि 18 से 20 मई के बीच मैदानी क्षेत्रों में लू के थपेड़े भी परेशान कर सकते हैं।