गांवों की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना प्राथमिकता : रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गांव बचाओ यात्रा के संयोजक पद्मश्री अनिल जोशी से आग्रह किया है कि यात्रा के दौरान के अपने अनुभवों व सुझावों से उन्हें भी अवगत कराएं। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता गांवों की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की है। इसके लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। खेती, पशुपालन, बागवानी, शिल्प, हस्तकला, पारम्परिक व्यंजनों व लोक संस्कृति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशी के अनुभव गांवों के विकास के लिए राज्य सरकार के प्रयासों में लाभकारी होंगे। यह जानकारी सीएम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने दी है।