गायक पवनदीप राजन पहुँचे अपने घर , जानिए खबर
देहरादून | रियलिटी शो इंडियन आइडल में गीत से दमदार प्रदर्शन कर रहे प्रतिभागी पवनदीप राजन के चंपावत , लोहाघाट उनके गृह क्षेत्र में पहुंचने में जोरदार स्वागत किया गया। अपनी सरल एवं सुरीली आवाज से देशभर में दर्शकों का दिल जीतने वाले जैसे ही पवनदीप राजन अपने गृह क्षेत्र पहुंचे तो लोगों सहित विभिन्न संगठनों व सामाजिक लोगो ने फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। विदित हो कि चैनल द्वारा पवनदीप राजन के गृह स्थल में टीवी शो की टीम भी शूटिंग के लिए यहां आई हुई है इस एक दो दिन तक स्थानीय लोगों के पवनदीप के प्रति कार्यो उनके गायकी को लेकर शूटिंग की जा रही है |