गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर ड्राइविंग लाइसेंस होगी रद्द
मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने को सचिवालय में सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। बताया गया कि सड़क सुरक्षा के लिए शहरी विकास, मनोरंजन कर, शिक्षा, आबकारी आदि को भी परिवहन के साथ जोड़ा गया है। उत्तराखंड सरकार ने सड़क सुरक्षा नीति लागू कर दिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में माॅनिटरिंग कमेटी बनाई गई है। बैठक में बताया गया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर स्पीडिंग, मोबाइल पर बात करने सहित अन्य सड़क सुरक्षा के नियमों को तीन बार उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया जायेगा। इस तरह के अपराध बार-बार करने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। सड़क सुरक्षा नियमों को और कारगर ढ़ंग से लागू करने के लिए 12 करोड़ रूपये का सड़क सुरक्षा फंड बनाया गया है। राज्य के विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटना के 93 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किये गये है। इन स्थानों पर क्रैश बैरियर, पैरापेट के अलावा विशेष निगरानी बरती जा रही है। ट्रैफिक के लिए बाधक होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है। बैठक में प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पवांर, सचिव लोनिवि डीएस गब्र्याल, सचिव परिवहन सीएम नपलच्याल, सचिव स्वास्थ्य भूपिंदर कौर औलख, आईजी दीपम सेठ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।