गैंगरेप पीड़िता पर दोबारा एसिड अटैक
लखनऊ। अलीगंज इलाके में गैंगरेप और एसिड अटैक की शिकार पर कुछ अज्ञात लोगों ने एसिड से हमला किया है. बताया जा रहा है कि इस महिला पर अलीगंज में हॉस्टल के बाहर यह हमला किया गया। कहा जा रहा है कि महिला पर उस समय हमला हुआ जब वह हॉस्टल के बाहर पानी भर रही थी. महिला एक कैफे में काम करती है जो एसिड अटैक से पीड़ित चलाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि लखनĹ पुलिस ने महिला को सुरक्षा दी हुई थी लेकिन जब ये हमला हुआ उस वक्त सुरक्षा में तैनात सिपाही हास्टल के अंदर था. महिला दो बच्चों की मां है. उसके साथ 2008 में जायदाद विवाद की वजह से गैंगरेप किया गया था. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. केस अब भी चल रहा है। 2011 और 2013 में भी महिला पर एसिड हमला हो चुका है. पुलिस का कहना है कि महिला को चेहरे के दाहिनी तरफ नुकसान पहुंचा है. महिला अभी बयान देने की हालत में नहीं है. खास बात ये है कि सीएम बनने के बाद खुद योगी आदित्यनाथ इस महिला से मिलने पहुंचे थे. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह महिला हॉस्टल के बाहर फोन पर बात कर रही थी तभी अँधेरे में कोई शख्स उसके पास आया और एसिड से हमला कर भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है।