ग्रामीण स्वच्छता और पेयजल योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा बैठक सम्पन
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा राज्यों के मंत्रियों और सचिवों के साथ ग्रामीण स्वच्छता और पेयजल योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा बैठक में उत्तराखण्ड के पेयजल एवं शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने प्रतिभाग किया। नैथानी ने बैठक में उत्तराखण्ड की पेयजल संबन्धित समस्याओं को उठाते हुये कहा कि उत्तराखण्ड के समस्त ग्रामीण बस्तियों में निवास कर रहे ग्रामीणों को कम से कम 70 एल0पी0सी0डी की दर पर पेयजल उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। नैथानी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रोें में प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला दल गठित है तथा ग्राम पंचायत मंे जन जागरूकता कार्यक्रम में महिला मंगल दलों की अहम भूमिका होती है। श्री नैथानी ने कहा कि ग्रामीण स्वच्छता और पेयजल योजनाओं की राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा बैठक अत्यन्त सकारात्मक एवं उपयोगी रही।इस समीक्षा बैठक का उद्घाटन केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं पेयजल और स्वच्छता मंत्री बीरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से आये मंत्रियों तथा सचिवों ने भी प्रतिभाग किया।