घटिया निर्माण कार्य पर विस अध्यक्ष बिफरे
कार्यदायी संस्था को लिया आड़े हाथो
अल्मोड़ा। प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने मौरनौला-जैती मोटर मार्ग के पुननिर्माण के घटिया निर्माण पर बिफर पडे़ और उन्होंने कई स्थानों पर मार्ग मे बन रही घटिया दीवारों को अपने हाथों से तोड़ते हुये कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता लाने के निर्देश देते हुये घटिया निर्माण को हटाने के निर्देश दिये। मौरनौला-जैंती 13 किलोमीटर मोटर मार्ग में विधानसभा अध्यक्ष के प्रयासों से आपदा पुननिर्माण के तहत विश्व बैंक द्वारा 8 करोड़ 89 लाख रूपया स्वीकृत किया गया। जिसका पुननिर्माण कार्य विश्व बैंक लो0नि0वि0 नैनीताल खण्ड द्वारा किया जा रहा है। सुधारीयकरण कार्य के तहत उक्त मार्ग में डामरीकरण, दीवारांे का निर्माण, कंटिग आदि होना है। मौरनौला-जैती मार्ग से बिरखम, सेनौली बैठक में जा रहे विधानसभा अध्यक्ष ने जब मौरनौला-जैंती मोटर मार्ग में निर्मित हो रही दीवारों को देखा तो वे घटिया निर्माण पर बिफर पडे़ और उन्होंने अपने हाथों से कई स्थानों पर निर्मित हो रही दीवारों को तोड़ते हुये विश्व बैंक लो0नि0वि0 नैनीताल के अधिशासी अभिन्यता को दूरभाष पर कड़ी फटकार लगाते हुये कच्चे पत्थरों को दीवार में न लगाने, दीवार निर्माण में घटिया रेता, बजरी न लगाने के निर्देश देते हुये कहा कि घटिया निर्माण में लिप्त किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को छोड़ा नही जायेगा। उन्होंने विश्व बैंक लो0नि0वि0 नैनीताल के अधिशासी अभिन्यता को निर्देश दिये कि वे 19 दिसम्बर को स्वयं उक्त मार्ग के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त निर्माण पर सुधार न होने की दशा में कडी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विरखम से 03 किमी पैदल सैनोली गांव पहुॅचे तथा वहाॅ गुरू गोरखनाथ मन्दिर में आयोजित सभा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने दनयोली, नौगांव, चगुना मोटर मार्ग का शीध्र निर्माण आश्वासन देते हुये कहा कि उक्त मोटर मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केन्द्रीय ग्रामीण मंत्रालय में लंबित पड़ा तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 12 सड़के सैद्धान्तिक स्वीकृत के बाद भी केन्द्र पर लबित पड़ी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उक्त मोटर मार्ग का निर्माण राज्य सरकार हर हाल मंे करें तथा किसी भी गांव को सड़क सुविधा से वंचित नही रखा जायेगा। उन्होंने सेनौली में जनमिलन केन्द्र खोलने की घोषण की।