घर को बना रखा था शराब का गोदाम
देहरादून। बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में लगातार हो रही अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्पेशल टास्क फोर्स ने आज क्लेमनटाउन में एक घर में छुपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांडों की करीब 11 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की। एसटीएफ ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अंग्रेजी शराब तस्कर व ऋषिकेश निवासी सन्नी उर्फ गांधी द्वारा पंजाब से अवैध रूप से लाई गई विभिन्न ब्राण्डों की अंग्रेजी शराब को एक कोठी में गोदाम बनाकर क्लेमेन्टाउन देहरादून स्थित एक घर पर छिपाया गया है। इस पर एस0टी0एफ0 द्वारा आबकारी विभाग की टीम को साथ में लेकर अजय त्यागी, प्लॉट नम्बर- ए 15, लेन -12, आकृति विहार क्लेमेन्टाउन, देहरादून में छापा मारा गया। छापे के दौरान विभिन्न ब्राण्डों की अंग्रेजी शराब की 200 पेटी बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये है। इस सम्बन्ध में दो अभियुक्तो सन्नी गांधी पुत्र अशोक गांधी निवासी भारत मन्दिर स्कूल शांतिनगर,थाना/कोत- ऋषिकेश और गीता सैनी पत्नी संजय निवासी 52, नींबूवाला,थाना कैन्ट,देहरादून को गिरफ्तार किया गया है। घटना स्थल से दो वाहन हुण्डई वरना संख्या यू0के008 एसी 7458 तथा मारूति 800 संख्या डीएल 02 सी एल 3812 भी बरामद की गई।अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त मकान के मालिक ले0कर्नल अजय त्यागी है, जो वर्तमान में शिमला में पोस्टेड हैं। श्री त्यागी का मकान अभियुक्तों द्वारा किराये पर लिया गया था और उसको अंग्रेजी शराब का अवैध गोदाम बनाया हुआ था। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध शराब को उनके द्वारा पंजाब राज्य से लाया गया था तथा इसे स्थानीय शराब व्यापारियों को बेचा जाना था।