जनता के हित में सभी अधिकारी कार्य करना सुनिश्चित करें : सीएम
देहरादून | मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग जनता की सेवा के लिये है। अतः सभी अधिकारी जनता के हित में कार्य करना सुनिश्चित करें। ग्रामीण स्तर पर कृषि, उद्यान, बागवानी जैसे विभागों की सेवाओं का लाभ किसानों को मिल सके इसके लिये इन विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति ब्लाॅक स्तर पर सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि किसानों को आधुनिक तकनीकि की जानकारी समय-समय पर प्राप्त हो सके। इस अवसर पर सचिव कौशल विकास एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन डाॅ. पंकज कुमार पाण्डेय ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा रोजगार सृजन के संबंध में किये जा रहे प्रयासों के लिये एक प्रपत्र तैयार किया गया है तथा इसका एक पोर्टल भी तैयार किया गया है। इसमें सृजित होने वाले रोजगार की स्थिति की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कौशल विकास से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण क्षमता, निर्माण एवं कौशल विकास के कार्य किये जायेंगे, जिसके अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों एवं उनके परिसंघो को संस्थागत प्रबंधन, बाजार के साथ संपर्क स्थापित करने, मौजूदा आजीविका का प्रबंधन करने, ऋण साख बढ़ाने एवं सामुदायिक संसाधन व्यक्ति बनाने हेतु पर्याप्त कौशल विकास करना है। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, मनीषा पंवार, आनन्द वर्द्धन, सचिव आर.के.सुधांशु, अमित नेगी, श्रीमती राधिका झा, दिलीप जावलकर, अरविन्द सिंह ह्यांकी ने भी अपने सुझाव रखे