जब कुत्ते ने हत्यारों के घर लेकर पहुंचा पुलिस , जानिए खबर
बेंगलुरु | खबरे बहुत सी सुनी होंगी पर इन खबरों में कुछ खबरे ऐसी होती है जो अचम्भित करने के साथ साथ प्रेणना स्रोत भी होता है | इन्ही खबरों में एक खबर है बेंगलुरु की | बेंगलुरु में एक कपड़े की दुकान में कर्मचारी की हत्या के पांच दिन बाद एक सात वर्षीय कुत्ता पुलिस को कथित हत्यारों के घर पर लेकर पहुंचा, जिसे कुछ घंटे पहले ही नौकरी पर रखा गया था। पुलिस की जांच में मदद करने वाले कुत्ते जिमी ने पुलिस को इस केस को सुलझाने में मदद की। बता दें कि गारमेंट की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी का सिर और प्राइवेट पार्ट्स काट दिए गए थे। ये अंग शहर के दोद्दातोगुरु के पास एक घास के मैदान में मिले थे। इस मामले में पीड़ित और आरोपी ओडिशा के रहने वाले बताये जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय बिरंचि मानजी की हत्या 10 सितंबर की रात को दो भाईयों ने की थी। अगले दिन जब सुबह कुछ लोगों ने बगैर सिर के एक शव देखा तो ये मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने धड़ और लापता हुए सिर को तकरीबन 1 किलोमीटर दूर से बरामद कर लिया। मृतक की पहचान करने के बाद पुलिस ने हत्यारों की पहचान के लिए खोजी कुत्ते जिमी और सिरी को भेजा। जहां ब्लॉक को छोड़कर दोद्दातोगुरु के पास जिमी ने दौड़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद वह जिस जगह क्राइम हुआ था उससे 4 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव में कथित हत्यारों के घर के सामने रुक गया।