जब प्रथमा ने अपने दादा मुलायम को टॉफी खिलाई….
अखिलेश और डिंपल यादव इलेक्शन कैंपेनिंग में बिजी हैं। इसी बीच मुलायम के घर पर उनकी पोती का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। आयोजित पार्टी में पोती प्रथमा ने अपने दादा मुलायम को केक और टॉफी खिलाई। प्रथमा अपर्णा और प्रतीक यादव की बेटी हैं। विदित हो की प्रथमा का 4th बर्थडे था। इस मौके पर अपर्णा यादव ने 5 विक्रमादित्य स्थित बंगले पर बेटी के लिए पार्टी रखी। पार्टी में अखिलेश यादव के तीनों बच्चे भी मौजूद रहे। खूब हुआ हंसी-मजाक मुलायम सिंह अपने पोते-पोतियों के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आए। उन्होंने अखिलेश के बेटे अर्जुन को अपनी गोद में बैठालकर काफी हंसी-मजाक किया। साथ में उनकी पत्नी साधना और बेटे प्रतीक यादव भी रहे।