जब फेसबुक अकाउंट के लिया बदला नाम …
कभी कभी अधिक होशियारी जीवन में मुश्किलाहट ला देता है | ऐसे ही एक वाकया हुआ है लन्दन में | लन्दन की एक ३० वर्षीय महिला ने सोशल नेट्वर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर २००८ में प्रोफाइल अकाउंट बनाया | बाद में अजनबियों के परेशान करने वाले संदेशो से तंग आकर उसकी जगह छदम नाम से एक अकाउंट बना लिया \अब कुछ दिन पहले फेसबुक ने अकाउंट की वास्तविकता जानने के लिए उसकी पहचान संबंधी दस्तावेज मांगा अब वह चक्कर में फस गई उसने फोटोशॉप के जरिये अपनी पहचान सम्बंधित दस्तावेज में हेराफेरी कर उसको छदम नाम वाला बनाने की कोशिश की लेकिन फेसबुक ने उसको पकड़ लिया |उसके अकाउंट को फेसबुक ने निलंबित कर दिया |महिला ने अपनी गलती के लिए फेसबुक से माफ़ी मांगी लेकिन अकाउंट चालू नहीं हुआ |अब उसने अकाउंट चालू कराने की गरज से अखबार में विज्ञापन देकर अपने वास्तविक नाम के बजाय छदम नाम को ही अपनाने का निर्णय लिया
thanks fb+t