जब लंदन की सड़क पर लड़की ने उतार दिए कपड़े
विदेशो में अजब गजब रूपी घटनाये देखने को तो मिलती रहती है लेकिन एक घटित घटना सभी को अचंभित कर रही है | पिछले हफ्ते, लंदन के एक भीड़भाड़ वाले चौराहे पर जे वेस्ट नाम की एक खूबसूरत लड़की ने खाने से जुड़ी गंभीर समस्या से बचने के बाद, बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए। यह घटना लंदन के पिक्काडिल्ली सर्कस के पास घटी। इस दौरान लड़की ने अपने हाथ में पोस्टर भी ली हुई थी जिस पर लिखा हुआ शब्द बताया नहीं जा सकता है | इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि 14 अगस्त को यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।बताया जा रहा है | बताया जा रहा है की वह लड़की किसी गंम्भीर समस्या से लड़ कर जीत हासिल की थी जिसका उसने इस अंदाज में ख़ुशी जाहिर की |





















