जरा हटके : इन्होंने बना डाली भाप से चलने वाली कार
रिटायरमेंट के बाद अक्सर लोग खाली बैठे-बैठे बोरियत का शिकार हो जाते हैं। लेकिन ब्रिटेन के 67 वर्षीय फ्रेंक रोथवेल ने इस समय का सदुपयोग करके अपना शौक भी पूरा किया और लोकप्रिय भी हो गए। खुद को व्यस्त रखने के लिए उन्होंने 50 साल पुरानी एक लैंड रोवर कार खरीदी और उसे स्टीम इंजन वाली कार में बदल डाला। 400 घंटे यानी 16 दिन और 33 हजार डाॅलर खर्च करके उन्होंने गाडी का पेट्रोल इंजन निकालकर उसमें कोयला चालित इंजन लगा दिया। यह कार बिल्कुल स्टीम से चलते वाली ट्रैन की तरह काम करती है और अधिकतम 24 किमी प्रति घंटा की रफतार से चल सकती है। इसके पहले भी वह स्टीम वैगन बना चुके हैं। जब वह इस कार में निकलते हैं, तो हर कोई मुडकर देखता है। अब वह अपनी कार को वहां होने वाले कार फेस्टिवलज में पेश करना चाहते हैं।