जरा हटके : डेंगू बचा रहा कोरोना से जान, जानिए खबर
देहरादून | अखिल भारतीय आयुविर्ज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में देश में कोरोना संक्रमित पहला मरीज ऐसा आया जिसे डेंगू का संक्रमण भी था । दूसरा मरीज कानपुर के जीएसवीएम (गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरिय) मेडिकल कालेज में आया यही नही एक-एक कर यहां 17 मरीज आए, जिन्हें कोरोना संग डेंगू भी हुआ था। इन सभी संक्रमित मरीजों की जाँच गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। डेंगू की वजह से कोरोना संक्रमितों की जान बच गई। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से संबद्र एलएलआर (लाला लाजपत राय) हॉस्पिटल के डॉक्टर कहते हैं कोरोना वायरस की तरह डेंगू का संक्रमण भले ही घातक है,लेकिन डेंगू कोरोना संक्रमितों की जान बचा रहा है।दरअसल कोरोना,का संक्रमण खून में थक्के बनाता है, वहीं डेंगू का वायरस प्लेटलेट्स कम करता है, जिससे खून पतला होने लगता है। खून पतला होने से थक्के नहीं जमते हैं। डेंगू पीड़ित कोरोना मरीजों में देखा गया कि फेफड़े की छोटी-छोटी रक्त नलिकाओं में खून के थक्के नहीं जमने से उन्हें ऑक्सीजन पूरी मिलती रही।