जहर वाली सेल्फी के बाद रचना और तन्वी की मौत , जानिये खबर
इंदौर | अपने पति से अलग रही विजय नगर क्षेत्र की लड़की और उसकी सहेली ने एक साथ कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिलाकर पिया। केक काटकर सेलिब्रेशन किया और आखिरी सेल्फी भी ली। इसके बाद मोबाइल फॉर्मेट कर दिया। दोनों का अलग-अलग सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें दोनों ने जिंदगी से परेशान होकर जान देने की बात लिखी है। एक युवती कॉल सेंटर और दूसरी कैटरिंग का काम करती थी। एक महीने से दोनों किराए के मकान में साथ रह रही थीं। दो दिन से कॉल सेंटर पर नहीं जाने पर उसका साथी घर पहुंचा तो घटना का पता चला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों के शव निकाले और पोस्टमॉर्टम के लिए एमवायएच भेजे।