जहां पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, वे थाने ही बंद कर देने चाहिएः डीजीपी
देहरादून। राजधानी में बढ़ते अपराधों की संख्या को लेकर उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक एमए गणपति बेहद गंभीर नजर आए। उन्होंने यह तक कह डाला कि जहां पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता, वे थाने ही बंद कर देने चाहिए। देहरादून में जमीन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर भी डीजीपी ने गहरी चिंता जताई है। जमीन सम्बन्धी मामलों के त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित विशेष शिविर में डीजीपी ने कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कई थानों में पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है। शिविर में शिकायतों का पंजीकरण किया गया। शिविर में आईजी गढ़वाल संजय कुमार गुंज्याल, एसएसपी सदानंद दाते, एसपी सिटी अजय सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।