जिंदा रहने के लिए गुफा की चट्टानों से टपकते पानी का किया इस्तेमाल , जानिये खबर
थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा से बचाए गए जूनियर फुटबॉल टीम के सभी सदस्यों को को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के मुताबिक, बच्चों का वजन बचाव अभियान के बाद से 3 किलो तक बढ़ गया है। टीम के सदस्यों के साथ कोच इकापोल चांटावांग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मुश्किल हालात में जिंदा रहने के लिए टीम ने गुफा की चट्टानों से टपकने वाला पानी भी पिया था। 14 वर्षीय सदस्य अदुल साम-ओन ने गुफा से बचाए जाने पर कहा- ये चमत्कार था। सभी सदस्यों ने फुटबॉल खेली। बचाव अभियान के दौरान जान गंवाने वाले गोताखोर समन कुनन को याद किया। बच्चों की मानसिक स्थिति का ध्यान रखा गया: इकापोल ने कहा, “हमने गुफा से निकलने की कोशिश की थी, लेकिन हम नहीं निकल पाए। हम सिर्फ अधिकारियों के भरोसे नहीं रह सकते थे।” अस्पताल से निकलने पर बच्चों को डॉक्टर, रिश्तेदारों और दोस्तों ने पीले रंग की पारंपरिक पोशाक देकर बधाई दी। अस्पताल ने बताया कि बचाए जाने के बाद से अब तक टीम के सदस्यों का औसत वजन 3 किलो तक बढ़ गया है। उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी खास प्रोग्राम चलाया गया। न्याय मंत्रालय के अधिकारी टैवातचाई थाईक्यू ने मीडिया से बच्चों की निजता का ध्यान रखने को कहा था। उन्हें डर था कि ज्यादा अटेंशन से बच्चों की मानसिक स्थिति पर असर पड़ सकता है। थाईक्यू ने कहा- हम नहीं जानते कि बच्चे अपने दिल पर किस तरह के जख्म लेकर जा रहे हैं।