जिम्मेदारी जनता की भी तो….
सरकार यह नही कर रही सरकार वह नही कर रही पर समाज को सुधारने का जिम्मा जनता का भी तो बनता है | रोड पर कूड़ा फेकने से लेकर रोड पर ही खुले आम हत्या होना यह सब जनता के आखो के सामने होता है और फिर यही जनता आँखे बन्द कर नगर निगम से लेकर पुलिस विभाग तक को कोसते है अंत में कुछ न हुआ तो सरकार तो है ही घर का गुस्सा उतारने के लिए | माना जाए तो जिम्मेदारी सरकार और सरकारी विभाग की तो है पर जनता की भी समाज के प्रति जिम्मेदारी बनती है |देश का हर कोई व्यक्ति यह चाहे की हमारे घर के आस पास गन्दगी का अम्बार न हो तो सरकार को दिखावटी करोड़ों खर्च न करने पड़ते साथ ही साथ यदि हर कोई सजक रहे तो एक भी अपराधी समाज में पनफ न सके | इन सभी तथ्यों पर नज़र डाला जाए तो सरकार के साथ साथ देश की जनता को भी अपने देश के प्रति जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाह करना चाहिए |दूसरे नज़रिये से देखा जाय तो भ्रष्टाचार और जातिवाद को बढ़ावा जनता के द्वारा भी है यदि जनता रिश्वत न दे और जातिवाद के द्वारा जीतने वाले नेताओ को वोट न दे तभी इन गम्भीर समस्याओ से जनता देश को आजाद कर सकती है | इसी लिए यह कहना जरुरी है की जिम्मेदारी जनता की भी तो है |