जिम्मेदारी समझ AAP में इस्तीफे की होड़, केजरीवाल ने बुलाई बैठक
दिल्ली एमसीडी चुनाव में करारी हार की जिम्मेदारी लेने की होड़ सी लगी है आम आदमी पार्टी में देखने को मिल रहा है . जानकारी हो की आप के बड़े नेता संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. संजय सिंह के साथ ही दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और आप विधायकों की अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में संगठन में बड़े बदलाव का फैसला लिया जा सकता है. जानकारी हो की कल आए नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. दिलीप पांडे के अलावा आप विधायक अलका लांबा भी अपना इस्तीफा सौंप चुकी हैं. हालांकि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इस इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है.