जिला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा लगाए आरोप बेबुनियाद : वीएस रावत
देहरादन। देहरादून फुटबाल एकेडमी के संचालक वीएस रावत ने कहा कि बीते दिनों जिला फुटबाल एसोसिएशन की ओर से उन पर लगाये गये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। जिला एवं स्टेट फुटबाॅल एसोसिएशन की एसआईटी से जांच कराये जाने की आवश्यकता है। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में वीएस रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड फुटबाल रेफरी एसोसियेशन और देहरादून फुटबाल एकेडमी ने जो मनगढ़ंत आरोप लगाये वे सब बेबुनियाद हैं। मान्यता को लेकर खिलाड़ियों , कोचों ,रेफरी का शोषण 16 साल से किया जा रहा है क्योकि इनका कोई बोलने वाला नहीं है। उस्मान खान जो फर्जी तरीके से कार्यवाहक सचिव बने हैं खुद का ही कहीं कोई समाज में सम्मान नहीं है जिसका पूर्व में जिला लीग में रिकार्ड ही खराब है। मार-पीट के अलावा गाली गलौच और रेफरी को पीटना, खिलाड़ी को पीटना, रेड कार्ड देखना, प्रधानमंत्री अन्डर प्रतियोगिता 2017 के दौरान विरेन्द्र सिंह रावत को जान से मारने की धमकी और गाली गलौच देना प्रमुख है। उन्होंने कहा कि एकेडमी का प्रत्येक वर्ष का आय व्यय का ब्योरा, इंकम टैक्स रिर्टन भारत सरकार मे दिया जाता है। उनका तैयार किया खिलाड़ी नेशनल खेल रहा है। पत्रकार वार्ता में दिलबर सिंह बिष्ट, जगमोहन सिंह रावत, मित्रानंन्द नौटियाल, अमन जखमोला आदि मौजूद रहे।