जिस तस्वीर पर बना था मीम उसी पोज में चहल ने मनाया हैट्रिक का जश्न
खेल कोना | आईपीएल में हुए मुकाबले में हैट्रिक लेने के बाद युजवेंद्र चहल का खास अंदाज में मनाया गया जश्न सुर्खियां बटोर रहा है | मैच का रूख पलट देने वाली इस हैट्रिक के बाद युजी ने ठीक उसी अंदाज में जश्न मनाया जिस अंदाज में बैठे हुए तीन साल पहले उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी और जिस पर जमकर मीम बने थे | आईपीएल में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर ) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत मिली. इस जीत में राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल की खास भूमिका रही | केकेआर जब 218 रन के लक्ष्य को हासिल करने के बेहद करीब खड़ी थी, तभी युजवेंद्र ने 17वें ओवर में महज दो रन खर्च कर चार विकेट झटक लिए | उन्होंने अपने कोटे के इस ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट झटक कर IPL के इस सीजन की पहली हैट्रिक भी लगा डाली |