जिस बगले से भगाए गए, वहां के मालिक है अक्षय कुमार
मुम्बई (मनोरंजन कोना ) | कई बार जिंदगी की कुछ घटनाएं फिल्म की कहानी जैसी होती है।अभिनेता अक्षय कुमार के घर की कहानी भी ऐसी ही है। रियल एस्टेट की वेबसाइट पर साझा किए गए वीडियो में उन्होंने अपने घर की कहानी साझा की है। अक्षय के मुताबिक,32 साल पहले उन्हें इसी जगह से भगा दिया गया था और आज वह उस जगह के मालिक है। अक्षय ने बताया कि करियर की शुरुआत में उनके पास फोटोशूट के लिए पैसे नहीं थे लिहाजा फिल्मों में आने से पहले वह विख्यात फोटोग्राफर जयेश के असिस्टेंट के तौर पर काम करने लगे।जब जयेश सैलरी की बात करते, वह कहते कि आप रखें, मैं किसी दिन ले लूंगा।दरअसल, यह अपने लिए फोटोशूट की उम्मीद कर रहे थे।अक्षय के मुताबिक।,एक दिन मैने जयेश से कहा कि क्या तुम मेरा फोटोशूट कर सकते हो।तुन्हें मुझे तनख्वाह देने की जरुरत नहीं है।दोनों बीच पर फोटोशूट के लिए गए।वहां पर एक पुराने बंगले की बाउंड्री विल पर अक्षय लेट गए और फोटोग्राफर ने क्लिक करना शुरू कर दिया।तभी उस बिलिंग का वॉचमैन आया और हमें भगा दिया।तब तक हम तीन-चार फोटो क्लिक कर चुके थे।