जेब मे थे बस 419 रुपये जब आया था मुंबई : अन्नू कपूर
मुंबई | अपने बेहतरीन किरदारों से सिनेप्रेमियों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुके अन्नू कपूर ने हिंदी सिनेमा में 38 वर्ष का सफर पूरा किया।इस मौके पर टिवटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए अन्नू ने लिखा,’हिंदी सिनेमा में अपने 38 वर्षो के संघर्ष का जशन मना रहा हूं। 29 जून,1982 को जेब मे 419 रुपये 25 पैसों के साथ मैं सपनों के शहर में पहुंचा। ‘बता दें कि थियेटर और नाटकों से होते हुए अन्नू कपूर को साल 1983 में पहली बार श्याम बेनेगल के ‘निर्देशक में फिल्म ‘मंडी’ में काम करने का मौका मिला।उसके बाद उसके करियर की गाड़ी चल पड़ी। ‘उत्सव’, ‘ मिस्टर इंडिया’ ,तेजाब और सात खून माफ आदि इस श्रेणी में है |