जेल में कैदी ने जब गाया गाना तो सजा हो गई कम, जानिए ख़बर
जेल में कैदी ने गाया गाना तो सजा उसकी कम हो जाए, एेसा तो आपने शायद की सुना या पढ़ा होगा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन एेसा हुआ वो भी देश की सबसे बड़ी जेल में से एक येरवडा जेल में। फिल्म ”लखनऊ सेंट्रल” की स्टारकास्ट ने 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस पुणे स्थित येरवडा जेल के कैदियों के साथ मनाया। इस मौके पर फिल्म के कलाकार फ़रहान अख़्तर, दीपक डोबरियाल सहित अन्य ने प्रतिभाग किया। फ़रहान ने ”रॉकअॉन” और ”जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” जैसे गीतों को आवाज़ देकर सबका दिल जीत लिया। इस बीच एक कैदी नितिन अरोड़े ने कुछ एेसा किया जिससे उसकी सज़ा ही कम कर दी गई। दरअसल, फिल्म की स्टारकास्ट और जेल में मौजूद पदाधिकारियों और तीन हजार से ज्यादा कैदियों के सामने अपनी गायकी का नमूना पेश किया। नितिन ने ‘अभी न जाओ छोड़ कर’ गीत सुनाया जिसे सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति उनकी गायकी से प्रभावित हुआ। इसलिए कार्यक्रम के दौरान नितिन की गायकी और उनकी प्रतिभा को देखते हुए जेल की डीआईजी स्वाति साठे ने नितिन की पूरी सजा में से 2 महीने की सजा कम करने की घोषणा की।