जेसीबी ड्राइवर ने बचाई 80 लोगों की जान, जानिए खबर
तमिलनाडु के रहने वाले कपिल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है , जिससे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु राज्य परिवहन की एक बस पहाड़ की चोटी से गिरने वाली थी। तभी आसपास ही काम कर रहे कपिल की नजर बस पर पड़े। जेसीबी चलाने में एक्सपर्ट कपिल ने तुरंत ही बस को जेसीबी के हैंडल से थाम लिया। और पहाड़ की चोटी से गिर रही बस को जेसीबी से रोककर रखा। इस बस में कुल 80 लोग सवार थे। कपिल के चलते इन सभी लोगों की जान बच गई। जानकारी हो कि कपिल ने जेसीबी से बस को करीब एक घंटे तक थामे रखा, जिससे कि सभी लोग सुरक्षित निकल सकें। यात्रियों के बाद बस को भी सुरक्षित बचा लिया गया। 80 लोगों की जान बचाने के बाद कपिल सोशल मीडिया पर हीरो बन गए हैं। हालांकि, वह इस लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं। कपिल के एक दोस्त ने फेसबुक पर इस पूरी घटना का जिक्र किया। फेसबुक पोस्ट में यह भी बताया गया कि जिंदा बचाए गए लोगों ने आंखों में आंसू भरकर कपिल को धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि अगर कपिल ने समय रहते यह कदम ना उठाया होता तो आज पेपर में 80 लोगों के मरने की खबर होती।