जौनपुर : आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी चन्दवक की शिखा और मड़ियाहूं की राधा यादव
पहचान खेल कोना | पंख होने से कुछ नहीं होता सपने को अपना बनाना होता है तभी हौंसले से उड़ान होती है। इस कथन को सिद्ध किया है जौनपुर के मड़ियाहूं क्षेत्र के अजोशी गाँव की सोंधी माटी से निकली विश्व क्रिकेट में परचम लहराने को बेताब खिलाड़ी राधा यादव और केराकत तहसील के चन्दवक क्षेत्र की शिखा पांडेय पर पूरी तरह से फिट बैठती है।
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए राधा और शिखा का चयन होने के जहाँ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं सीमित संसाधनों वाले एक सामान्य परिवार के नाज़िर बनी है ,
21 फरवरी से 9 मार्च 2020 तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित महिला विश्व कप में भारतीय टीम के चयनिय सभी खिलाड़ियों के साथ भारत का झंडा ऊँचा करेंगी |
आईसीसी टी-20 महिला वर्ल्ड कप 2020 की भारतीय क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी