टीन शेड में रहने वाले तीन बार से सपा के विधायक बिना मांगे मिलता है टिकट और वोट,जानें कौन है ये विधायक
ईमानदार नेताओ में जिनका नाम उनके जिले में ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध है उनमे से एक नाम है आलमबदी जो आजमगढ जिले की निजामाबाद विधान सभा सीट से वर्तमान में सपा विधायक है। तीन बार विधायक होने के बाद भी इन्हें कोई अभिमान नहीं है। अभी भी टिनशेड के नीचे रहते हैं। अपनी फर्निचर की पुरानी दुकान पर अभी भी बैठते हैं। आलंबाड़ी आजमगढ़ में सादगी का पर्याय है आलमबदी आजमगढ़ के मूलतः निवासी है। राजनीति में आने से पहले बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर थे। इन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल लाइन में एक वेल्डिंग की दुकान खोल ली और वहीं से विधायक बनने की कहानी शुरू हुई। विधान सभा चुनाव में ये अकेले चुनाव प्रचार को जाते हैं। इनका खर्चा भी बहुत कम है। इनके बारे में सुभाष चन्द्र सिंह बताते है कि इनके पास गाडी नहीं दो बार विधायक रहने के बाद इन्होंने अब बोलेरो लिया है।ये टिकट मांगने भी नहीं जाते। सपा मुखिया मुलायम सिंह इन्हें खुद टिकट देते है। चुनाव प्रचार के समय सुबह 10 बजे निकल जाते है और शाम 5 बजे घर आ जाते है। चुनाव प्रचार के दौरान वोट नहीं मांगते केवल लोगों को अच्छी बातें बताते है लेकिन भारी मत से चुनाव जीतते हैं।