टीवी ऐक्ट्रेस हिना खान करने जा रही हैं बॉलिवुड में डेब्यू
आजकल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ टीवी सीरियल में कोमोलिका के किरदार के कारण चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस हिना खान अपने बॉलिवुड डेब्यू की तैयारी करने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, हिना जल्द ही एक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं जानकारी हो कि फिल्म की कहानी 90 के दशक के कश्मीर पर आधारित है और इसमें फरीदा जलाल हिना की दादी के किरदार में नजर आएंगी। जिसमे हिना एक इंडिपेंडेंट और जिम्मेदार लड़की की भूमिका निभाएंगी। फिल्म का डायरेक्शन हुसैन खान कर रहे हैं और इसे राहत काजमी और शक्ति सिंह ने लिखा है। इस खबर को हिना खान ने भी कन्फर्म कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘यह एक महिला आधारित कहानी है। यह उस दौर की कहानी है जब हम जिंदगी की भागदौड़ से दूर थे। मैं एक नए मीडियम में काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं।’ इस फिल्म के लिए हिना बाइक चलाना सीखा है और गलियों में बाइक चलाने की प्रैक्टिस कर रही हैं।