डबिंग आर्टिस्ट के रूप में बनाए करियर
ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो डबिंग आर्टिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं.डबिंग आर्टिस्ट बनने के लिए किसी खास तरह का कोर्स करने की जरूरत नहीं होती है. बल्कि आवाज और भाषा पर अच्छी होनी चाहिए.इन दिनों टीवी और रेडियो के साथ ही कार्टून कैरेक्टर्स ,फिल्म हो या कोई विज्ञापनों के लिए डबिंग आर्टिस्ट की मांग काफी बढ़ रही है.बतौर डबिंग आर्टिस्ट करियर बनाने के लिए कोर्स भी शुरू हो चुके हैं. इन कोर्सेज में 10वीं के बाद भी एडमिशन लिया सकता है. इसमें तीन से छह महीने डिप्लोमा कोर्स करके भी इस क्षेत्र में उतरा जा सकता है.प्रोडक्शन हाउस, आकाशवाणी, विभिन्न टीवी चैनल्स, एफएम, रेडियो, विज्ञापनों, डॉक्युमेंट्री फिल्में, फिल्म, एनिमेशन वल्र्ड, ऑनलाइन एजुकेशन, मोबाइल में कॉलरट्यून की डबिंग में भी डब आर्टिस्ट की खूब डिमांड है.