डर्टी पॉलिटिक्स के लिए तैयार मल्लिका
मल्लिका शेरावत जो फ़िल्म इंडस्ट्रीज में अपनी मुकाम खुदबखुद बनाई है .किसिंग किलर से दर्शको के बीच प्रसिद्ध मल्लिका एक बार फिर दर्शको को अपनी बोल्ड अदाओ से मनोरंजित करने आ रही है . डर्टी पॉलिटिक्स तो देश में अपना महत्व बनाये हुई है लेकिन मल्लिका द्वारा इसको दर्शको के बीच अपनी अदाओ से डर्टी पॉलिटिक्स का खेल खेलायेंगी. जल्द की पर्दो पर मल्लिका शेरावत डर्टी पॉलिटिक्स फ़िल्म ले के आ रही है .आने वाले समय में मल्लिका का यह फ़िल्म उनके कैरियर में क्या रंग लाएगी ये आने वाला समय ही बताएगा .