डा0 माईक बेरी ने सिखाये फिल्म निर्माण के गुर
हिमगिरी ज़ी विश्वविद्य़ालय मैं फिल्म विशेषज्ञ एवं निर्माता डा0 माईक बेरी ने मीडिया एवं मास कम्म्युनिकेशन के छात्र छात्राओं के बीच फिल्म निर्माण प्रक्रिया , वितरण एवं इससे जुड़े अन्य कई पहलुओं पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान में डा0 बेरी ने छात्र छात्राओं को फिल्म के लिये जरूरी किसी भी विचार के निर्माण से लेकर उसकेा फिल्म मैं उतारने के गुर सिखाये। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माण और उसके लिये जरूरी विचार के लिये मन और मस्तिष्क मैं विचारों की रचनात्मकता होनी चाहिये। साथ ही उन्होंने बताया कि सूचना क्रांति के दौर में हमें किस समय क्या देखने को मिल जाये इसलिये नौजवानों को अपने आंख कान हमेशा खुले रखने चाहिये। फिल्म बनाने के लिये हो रही उन्नत तकनीक पर बात करते हुये डा0 बेरी ने कहा कि आज के युग मैं मीडिया के छात्र छात्राओं को एडिटिंग साफ्टवेयर से लेकर ग्राफिक्स और वी एफ एक्स जैंसी तकनीक का प्राथमिक ज्ञान जरूर होना चाहिये व्याख्यान के अंत मैं विश्वविद्यालय के कुलपति अभिषेक अस्थाना ने कहा कि फिल्म, पत्रकारिता एवं मीडिया जगत के विशिष्ट नाम विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के शिक्षा एवं ज्ञान को समृद्ध करने के लिये आते रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के लिये अकादमिक एवं कार्य क्षेत्र के ज्ञान के सही मिश्रण को पंहुचाना ही आज के युग की मांग है और हिमगिरी ज़ी विश्वविद्यालय इसके लिये प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मास कम्मयुनिकेशन विभाग के सहायक प्राध्यापक कैलाश कंडवाल, नीलोत्पल चंदा, सुधीर देवली एवं सहायक देवाशीष मिश्रा भी उपस्थित थे।