डॉ. हाथी का रोल कर सकते हैं सतीश कौशिक, जानिये खबर
डॉ. हाथी के रोल लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है। डॉ हाथी का किरदार शो मे खत्म नहीं किया जाएगा बल्कि दो नाम सतीश कौशिक और निर्मल सोनी में से किसी एक को लाने पर विचार प्रोड्यूसर असित मोदी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो मोदी ने हाल ही में सतीश कौशिक को अप्रोच किया है। हालांकि सतीश ने अभी तक हरी झंडी नहीं दिखाई है। अगर सतीश रोल करने को तैयार नहीं होते हैं तो निर्मल सोनी को अप्रोच किया जा सकता है। निर्मल सोनी बोलेजब इस बारे में जानने के लिए निर्मल सोनी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, “अभी तक मुझे अप्रोच नहीं किया गया है। अगर ऐसा होता है तो मैं निश्चित तौर पर विचार करुंगा। मैंने पहले भी इस रोल को किया है। दिलचस्प बात यह है कि मैं डॉ. हाथी के भाई का रोल भी कर चुका हूं। इसलिए अगर मौक़ा मिलता है तो मुझे यह रोल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।” इस मामले में फिलहाल, असित मोदी और सतीश कौशिक की ओर से कोई कमेंट नहीं आया है। विदित हो की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत 2008 में हुई थी। एक साल तक निर्मल सोनी ने डॉ. हाथी का रोल किया और फिर डेट्स की प्रॉब्लम के चलते वे शो से अलग हो गए। 2009 में कवि कुमार आजाद ने शो को डॉ. हाथी के रूप में ज्वॉइन किया।
9 साल तक इस रोल को कर चुके आजाद का 9 जुलाई 2018 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।