तीन प्रधानमंत्री कर चुके हैं अब तक बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं, जो बाबा के दरबार पर पहुंचे। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह प्रधानमंत्री रहते हुए बाबा की नगरी में पहुंच चुके हैं। हालांकि केदारनाथ धाम में लगातार दो बार आने वाले नरेन्द्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। यह पहला मौका है जब किसी पुलिस अधीक्षक की तैनाती के दौरान देश के प्रधानमंत्री ने दूसरी बार केदारपुरी के दर्शन किये हैं। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कार्यकाल में इस वर्ष यात्रा सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो बार केदारनाथ धाम का सफलतापूर्वक दौरा किया गया। इससे पूर्व इस यात्रा सीजन में 24 सितम्बर को देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, एक अगस्त को को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने केदारनाथ का दौरा किया। जिले के इतिहास मे भी ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही यात्राकाल और एक ही पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल में महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए केदारनाथ में पूर्व से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर उनकी सुरक्षा में नियुक्त एसपीजी के आला अधिकारियों के अलावा पुलिस अधीक्षक चार, पुलिस उपाधीक्षक दस, निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष बीस, उपनिरीक्षक 70, मुख्य आरक्षी 50, आरक्षी दो सौ, महिला आरक्षी 40 के साथ ही अग्नि शमन, संचार, अभिसूचना के करीब 120 अधिकारी व कर्मचारी तैनाती पर उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सम्पूर्ण केदारपुरी को एक अभेद्य दुर्ग के रूप में तब्दील किया गया था। प्रधानमंत्री के केदारनाथ भ्रमण सकुशल सम्पन्न होने पर समस्त उच्चाधिकारियों ने प्रशंसा प्रकट करते हुए तैनाती में नियुक्त कार्मिकों के उत्साह वर्धन के लिए पारितोषिक प्रदान किया गया।