तू इस तरह से मेरी जिंदगी में…
हिमगिरी ज़ी न्यूज़ विश्वविद्यालय, देहरादून में छात्रों के मुशायरे का आयोजन किया गया |इस मुशायरे का आयोजन विवि के जनसंचार विभाग ने किया. हाल में दिवंगत हुए मशहूर शायर निदा फाजली के गीत और गजल के जरिए समारोह में उन्हें याद किया गया. प्रतिभागी छात्र कवियों और शायरों को पुरस्कृत भी किया गया. पुरस्कार और प्रमाण पत्र हिमगिरी जी विवि के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र भारद्वाज के हाथों दिए गए. समारोह की अध्यक्षता डॉ विप्लव पांडे ने की. इस अवसर पर हिमगिरी जी विवि के उपकुलपति डॉ राकेश रंजन, ओएसडी राजू बाबू सिन्हा के अलावा विवि के विभिन्न विभागों के प्रमुख, अध्यापक और छात्र छात्राएं भी मौजूद थे. प्रथम पुरस्कार जनसंचार विभाग के नवदीप सैनी, दूसरा पुरस्कार आर्किटेक्चर विभाग के अमन पसरीचा और तीसरा पुरस्कार जनसंचार विभाग की रक्षांधा खान को प्राप्त हुआ | अन्य प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए. छात्रों की प्रतियोगिता के निर्णायक विवि के अध्यापक मनीष थपलियाल, सुधीर देवली, और सुचिता गेरा थे. मुशायरे में छात्रों ने प्रेम, समाज, सामाजिक मुद्दे, घरपरिवार, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर शायरी और कविता के जरिए अपनी भावनाएं अभिव्यक्त की. दिवंगत शायर निदा फाजली के एक मशहूर गीत तू इस तरह से मेरी जिंदगी में… को जनसंचार विभाग की छात्रा काजल गुप्ता ने प्रस्तुत किया. छात्रों की प्रतियोगिता खंड के अलावा विवि के कुलपति, कुलसचिल, अध्यापकों ने भी अपनी शायरी से मुशायरे की शोभा बढ़ाई |.