थप्पड मरवाओ पब्लिसिटी स्टैंड पाओ !
हाल ही मे अभिनेत्री गौहर खान पर एक रियल्टी शो के दौरान जोरदार थप्पड पडा था . थप्पड मारने वाले अरोपी ने दावा किया है गौहर के कहने पर ही मै ने थप्पड मारा था . ये सब पब्लिसिटी स्टैंड के लिये हुआ ये दावा थप्पड मारने वाले अरोपी का है . इसके पहले उस व्यक्ति का बयान था गौहर मुसलमान होने पर भी कम कपड़े पहंती है इसलिये मै थप्पड मरा था . लेकिन उससे उलट वर्तमान समय मे व्यक्ति का का बयान बिल्कुल विपरित है अब उसका कहना है की गौहर खान के कहने पर ही थप्पड मारा था . पुलिस इस मामले मे ज़ाच कर रही है.