दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दुसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी
साउथ अफ्रीका ने हेनरिक क्लासेन (69) और कप्तान जेपी ड्यूमिनी (64*) की शानदार बैटिंग की बदौलत भारत को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से मात दी। अब दोनों टीमें 3 टी20 मैचों की इस सीरीज में 1-1 से बराबर हैं और सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच शनिवार को केप टाउन में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने मनीष पांडे (79*) और महेंद्र सिंह धोनी (52*) की बदौलत मेजबान टीम के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा था। मेजबान टीम ने 8 बॉल शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। क्लासेन को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। 189 रन का लक्ष्य लेकर उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही थी और उसके दोनों ओपनर्स 38 रन तक पविलियन लौट चुके थे। यहां से कप्तान जेपी ड्यूमिनी और विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने मोर्चा संभाला और साउथ अफ्रीका की पारी को जीत की राह पर ला दिया। क्लासेन (69) ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए शानदार फिफ्टी जमाई। उन्होंने 30 बॉल की अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके जमाए। दूसरे छोर पर कप्तान जेपी ड्यूमिनी इस खिलाड़ी के साथ क्रीज पर डटे रहे। जब क्लासेन आउट हुए तो ड्यूमिनी (64*) ने मोर्चा अपने हाथ में ले लिया और फरहान बेहरदीन (16) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। ड्यूमिनी ने 40 बॉल की अपनी शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए 64 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के जड़े। ड्यूमिनी ने मैच से पहले ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीकी टीम इस मैच को सेमीफाइनल की तरह खेलेगी और अगला मैच उनके लिए और टीम इंडिया के लिए फाइनल होगा। ड्यूमिनी की टीम ने वैसा ही किया भी, जैसा उन्होंने टॉस के वक्त कहा था।