‘दान’ के लिए सीएम और अध्यक्ष में ठनी , दिल्ली तलब
उत्तराखंड में अभी हाल ही में सियासत पर विराम लगा था की अब एक बार फिर घमासान छिड़ गया है | विदित हो की कुछ महीने पहले ही स्टिंग की आंच और बागी तेवर के बीच बहुमत सिद्ध कर सत्ता में लौटी कांग्रेस अब अपनी ही अंदरूनी लड़ाई के कारण कमजोर दिखती पड़ रही है | शीर्ष नेतृत्व ने समय की मांग को भांपते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को आज दिल्ली तलब किया है | जानकारी हो की उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर पार्टी पदाधिकारियों की अनदेखी का आरोप लगाया है यूं तो पूरा मामला पूर्व बीजेपी नेता दान सिंह भंडारी को लेकर है |बकायदे सीएम रावत द्वारा भंडारी को कांग्रेस ज्वॉइन करवाने के बाबत हरी झंडी भी दे दिए थे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय इससे राजी नहीं हैं | जिसको लेकर अंबिका सोनी द्वारा हरीश रावत को सबको साथ लेकर चलने की नसीहत दी जाएगी |