दिल और दिमाग खोलने का काम करते है कवि : हरीश रावत
नगर निगम प्रेक्षागृह में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कवि सम्मेलन व मुशायरा कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कवि सम्मेलन में आये कविगणों व शायरों को शाॅल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित भी किया।मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में आये शायर व कविगण दिल और दिमाग खोलने का काम करते है। समाज में ऐसे लोगों के कारण हम सभी को अपने जीवन में कुछ बदलाव दिखता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोकतंत्र मजबूत हो रहा है। हमारा संविधान मजबूत हो रहा है। ताकतवर गण जन से बनता है, हम सभी को जन के लिए समर्पित भाव से कार्य करना होगा, ताकि जन की भागीदारी सुनिश्चित हो। उत्तराखण्ड को बने हुए 14 साल हो गये है। हम भी विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे है। गणतंत्र दिवस पर हम सभी को उम्मीद करनी चाहिए कि हमारा उत्तराखण्ड भी देश के साथ आग बढ़ेगा और तरक्की करेगा। इस अवसर पर विधायक राजकुमार, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट, मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, राजीव जैन, जसबीर रावत आदि उपस्थित थे। कवि सम्मेलन में पद्यमश्री लीलाधर जगूड़ी, रतन सिंह जौनसारी, गोपाल दत्त भट्ट, लोकेश शुक्ला, अना देहलवी, मनवीर मधुर, राजेन्द्र पण्डित, जिया नैटोरी, सुश्री कविता तिवारी, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, अफजल मंगलौरी, हेमंत बिष्ट ने भी अपनी रचनाओं की प्रस्तृति दी।