दिव्यांग आयुष का हौसला बढ़ाया अमिताभ ने
मुंबई (मनोरंजन कोना )| अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपने एक युवा दिव्यांग प्रसंशक आयुष की हिम्मत बढ़ाते हुए उनकी तारीफ की है। आयुष ने अपने पैरों से अमिताभ बच्चन की हाल हाल ही में डिजिटल पर रिलीज हुई फिल्म’गुलाबो सिताबो’के लुक की पेंटिंग बनाई हैं।इन तस्वीरों को देखकर अमिताभ बच्चन बहुत ही प्रभावित हुए।उन्होंने पेंटिंग को पोस्ट करते हुए आयुष का परिचय देते हुए लिखा,’यह आयुष हैं… अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं कर सकते,इसलिए पैरों से पेंटिंग करते हैं।मुझे घर पर उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।उन्हें और उनकी प्रतिभा को आशीर्वाद देता हूं।,इसके अलावा उन्होंने जलसा के बाहर की कुछ पुरानी तस्वीरों का कोलाज भी साझा किया है।लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से हर रोज के बाहर प्रशसकों से मिलने का उनका यह सिलसिला फिलहाल रुका हुआ है। अमिताभ ने तस्वीर के साथ लिखा’मशहूर होने का शौक नहीं है मुझे।आप मुझे पहचानते हैं, मेरे लिए बस इतना ही काफी है।एचआरवी राज्य बाबूजी।’यहां एचआरवी का मतलब उनके पिता हरिवंश रे बच्चन से है।अमिताभ अक्सर अपने पिता की लिखी हुई कविताएं और बातें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है।