दृष्टिदिव्यांग छात्र-छात्राओं ने मनाया बड़ा दिन , जानिए खबर
देहरादून | मन साफ हो तो हर सोच कामयाब होती है। फिर बच्चों से साफ हृदय भला किसी और हो सकता है। जहाँ पूरा शहर रोशनी से जगमग है वहीं एन आई ई पी वी डी के आदर्श विद्यालय भी इस जगमग से दूर नहीं रहा।कल की छुट्टी होने के कारण विद्यालय में आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया।बच्चों ने खुद ही सजावट की और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।जिनमें विभिद कार्यक्रम तो थे ही उनमें ईसा मसीह के जीवन के बारे में भी बताया गया।छोटे बच्चों का क्रिसमस ट्री की सजावट और सेंटा कलौज ने खासा आकर्षित किया।पूर्णतः दृष्टि दिव्यांग छात्र अल्फ्रेड ने अपनी ही कम्पोजिशन गाकर सभी को लुभाया।वे अक्सर म्यूजिक कंपोज़ करने में दूसरे छात्रों की भी मदद करते रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्णतः दृष्टि दिव्यांग छात्र रऊफ और अल्प दृष्टिवान छात्र केवल कृष्ण ने भी खूब शमा बांधा।अंततः कार्यक्रम का समापन केक बांटकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री अमित शर्मा तथा विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।