देखा है सेल्फ पार्किंग चप्पल, जानिए खबर
जापान के योकोहामा शहर के टेडिशनल इन होटल में इन दिनों मेहमानों को अलग की तकनीक से रूबरू होना पड रहा है। यहां ठहरने वाले लोगों को होटल की चप्पलें दी जाती हैं, जिन्हें पहनकर वह पूरे होटल में घूम सकते हैं। लेकिन ये आम चप्पलें नहीं हैं बल्कि ये प्रो पायलट पार्क रोकन नामक तकनीक से बनी सेल्फ पार्किंग चप्पलें हैं। रोबोट की तर्ज पर इनकी खासियत है कि इन्हें कहीं भी उतार दीजिए लेकिन सिर्फ एक बटन दबाने पर यह स्वतः खिसक कर उस स्थान पर पहुंच जाती हैं, जो उनके लिए सुनिश्चत होता है। यह स्थान खास इलेक्टाॅनिक पटरों से बना हुआ है। चप्पलों के अलावा ही यहां कुर्सी और टेबल में ही यही तकनीक इस्तेमाल हुई है। इसका अनुभव लेने के लिए बडी संख्या में लोग होटल पहुंच रहे हैं।