देश ओलंपिक में खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद न रखे : नरेंद्र बत्रा
हाईकोर्ट के निर्देश पर खेल मंत्रालय द्वारा 54 राष्ट्रीय खेल संगठन की मान्यता रदद्
नई दिल्ली | नई दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर खेल मंत्रालय द्वारा 54 राष्ट्रीय खेल संधो (एनएसएफ) की मान्यता रदद् करने पर भरतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने अपना पक्ष रखा है। बत्रा ने साफ कह दिया कि अगर जल्द ही मौजूद हालात नहीं सुधरे तो ओलंपिक में खिलाड़ियों से देश पदक की उम्मीद न रखे।अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआइएफर),हॉकी इंडिया, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआइ)समेत सभी खेल संघों की मान्यता रद होने के बाद देश में लॉकडाउन की वजह से ठप पड़ी खेल गतिविधियां अब लम्बे समय तक शुरू नहीं हो पाएंगी। बत्रा ने कहा,मुझे नहीं पता कि अब खेल शिविर शुरू हो पाएंगे या नहीं। सरकार किस तरह फंड देगी।मान्यता कोर्ट ने रदद् की है तो आगे वह अब और क्या फैसले लेंगे,इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन यह गम्भीर विषय है। तैयारियां पिछले तीन माह से हैअब इस स्थिति में ओलंपिक पदक की उम्मीद नहीं कि जा सकती।