देश के सभी आरटीआई कार्यकर्ताओ का सम्मान हो : केजरीवाल
केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष सूचना से सम्बंधित सुझाव को लेकर देश के सभी आरटीआई कार्यकर्ताओ को आमन्त्रित करती है पर इस बार केवल सात आरटीआई कार्यकर्ताओ को आयोजन में बुलाया गया जिसको लेकर आरटीआई कार्यकर्ताओ ने नाराजगी जताते हुए आयोजन का विरोध किया | इस विषय पर केजरीवाल ने कहा की देश के सभी आरटीआई कार्यकर्ताओ का सम्मान होना चाहिए | देश के अच्छे पृष्ठ भूमि की संरचना में अहम योगदान देने वाले आरटीआई कार्यकर्ताओ का हौसला केंद्र सरकार बढ़ाये न की उसको कमजोर करे |केजरीवाल ने कहा की देश के बड़े या छोटे सभी आरटीआई कार्यकर्ताओ की सुरक्षा के प्रति सरकार को गम्भीरता दिखानी चाहिए |लोकपाल बिल पर उन्होंने कहा की शीतकालीन सत्र के विधानसभा में जनलोकपाल की तर्ज पर बना बिल पास होगा | देश की राजनीति पर उन्होंने कहा की देश की जनता को धर्म की राजनीति करने वाले नेताओ और पार्टियो को वोट न दे करके सबक सिखाना चाहिए चाहे मैं या मेरी पार्टी के नेता भी क्यों न हो |