देहरादून : ऑनलाइन कला प्रतियोगिता हुई आयोजित, जानिए खबर
देहरादून | आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा बाल दिवस के समय में मधु जैन ने बच्चो की प्रतिभा उजागर करने के लिए टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका सारिका चौधरी द्वारा ऑनलाइन कला प्रतियोगिता आयोजित करवाई थी। जिसका परिणाम घोषित किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने सभी वालों को और बालिकाओं की चित्रकला की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में जो प्रतिभा है वह प्रशंसनीय है कला के माध्यम से जो बच्चों ने अपनी कलाकारी और अद्भुत रंग बिखेरे हैं वह देखने योग्य हैं। इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने सभी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके द्वारा एक से बढ़कर एक जो कला बनाई गई है वह अत्यंत सराहनीय है टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल में कला प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों में सोनाक्षी मौर्य, शिवम कुमार, माही कुमारी, जोया अर्चित चौधरी , रमशा परवीन
वही कला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कनिष्क पटवाल सोफिया वेदंशी, केंतुराआयुष असवाल , शफी खान, आरवी, सोनलबिष्ट, पोलिना ,झिंकवान,वैष्णवी,रानी,साक्षी शर्मा,जोहा बतूल ,विनय कांत,नीरज कुमार,आयुष कुमार,इशिका पासवान,आयुष राज , अंश सिंह,सना इदृषी,सुनीता पाण्डेय। 71 बच्चों में 26 को प्रथम और द्वितीय स्थान के बच्चों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया |