देहरादून, जयपुर और भोपाल को सस्ती उड़ान शुरू
लखनऊ। एअर इंडिया ने अमौसी एअरपोर्ट से भोपाल, देहरादून और जयपुर के लिए 72 सीटर एटीआर विमान का संचालन शुरू किया। पहले दिन एअर इंडिया के सीएमडी अश्वनी लोहानी ने अमौसी एअरपोर्ट से देहरादून की उड़ान रवाना की। इससे पहले उन्होंने एअरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत करने के साथ उन्हें पहली उड़ान में सफर के लिए बधाई भी दी। उन्होंने जयपुर से लखनऊ की पहली उड़ान से आए यात्रियों से फीडबैक लिया और दोपहर 2 बजे भोपाल की उड़ान के यात्रियों से भी मुलाकात की। सीएमडी ने बताया कि लखनऊ से देहरादून और जयपुर जाने वाली उड़ानें पूरी तरह फुल हैं, जबकि भोपाल के लिए कुछ सीटें खाली हैं। जल्द ही इस रूट पर भी ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है। इस दौरान उनके साथ एअर इंडिया के सीनियर स्टेशन मैनेजर शकील अहमद, पीआरओ धनंजय सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे |